राजस्थान में अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सितम्बर माह में ..तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत. का आयोजन किया जायेगा।
अजमेर में प्राधिकरण सचिव एवं अपर न्यायाधीश रामपाल जाट ने बताया कि राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सितंबर माह के द्वितीय शनिवार यानी 9 सितंबर 2023 को अजमेर जिले में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सस्ता, सुलभ एवं शीघ्र न्याय के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का डिजिटल प्लेटफार्म पर भी आयोजन होगा। जिससे पूरे जिले को जोड़ा जायेगा ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत की मूल भावना के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा सके।
श्री जाट ने बताया कि राजीनामा योग्य दीवानी, राजस्व मामले, फौजदारी प्रकरण, बैंकों से जुड़े प्रकरण एवं पी-लिटिगेशन मामलों को प्राथमिकता से राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं उन्हें निपटाने पर फोकस किया जायेगा। इसी क्रम में अजमेर जिले की पंचायत समिति तथा उपतहसील स्तर पर इसी माह 28 अगस्त से शिविरों का आयोजन कर समझाईश कर प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
Trending
- 60+ वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का बीकानेर में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट, देश के हर कोने से आयेंगे खिलाड़ी
- अब रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगे पब और डिस्को बार, अगर चले तो एसएचओ जिम्मेवार
- दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल देंगे सीएम पद से इस्तीफा, किया ऐलान, कांग्रेस – भाजपा ने दी प्रतिक्रिया
- घर के बाड़े में आया 7 फीट लंबा सांप, परिवार के सदस्यों में भय का माहौल
- राजसमंद में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव में स्थानीय बाल कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियांं
- पिपलांत्री पंचायत की नर्सरी के बाहर मुख्य सड़क से सटे हुए एनीकट के पास पैंथर का मूवमेंट
- पुलिस ने एक कार से हवाला के 94 लाख 50 हजार रुपए किए बरामद, अल्ताफ उर्फ बाबू को किया गिरफ्तार
- जलझूलनी एकादशी मेला: सोने की पालकी में शाही लवाजमे के साथ निकली प्रभु चारभुजानाथजी की शाही सवारी
Sunday, September 15