Tuesday, September 16

राजस्थान में भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के पचौरा तथा भटावली गांव निवासी दो युवको ने रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर दो अलग-अलग मामलों में 18 लाख की ठगी करने के मामले पुलिस में दर्ज करा दिनेश चंद नामक एक व्यक्ति को नामजद किया है।

पचौरा निवासी कुलदीप की तरफ से दर्ज कराए मामले में 19 फरवरी 2023 को आरोपी द्वारा रीट लेवल-1 में पास करवाने के लिए 10 लाख तथा भटावली निवासी हरप्रसाद ने उसकी भतीजी का रीट लेवल-2 में सिलेक्शन कराने के नाम पर 8 लाख रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। दोनो ही मामलों में आरोपी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में अच्छी जान पहचान का हवाला देकर यह रकम हड़पी।

दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि सलेक्शन नही होने पर जव आरोपी दिनेश से पैसे मांगे गए तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।

Exit mobile version