Wednesday, September 17

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अपहरण का प्रयास का मामला सामने आया है। नया शहर थाने में परविादिया सुथारों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी निवासी रेखा पत्नी रमेश ने आरोप लगाया है कि विनायक विहार, आर बिडला स्कूल के समीप, जोधपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, निवासी बज्जू, चौतीना कुआं निवासी रवि मोदी, प्रमेन्द्र सिंह, प्रदीप जोशी निवासी बल्लभ गार्डन और चार-पांच अन्य लोगों ने 29 सितंबर को ओझा सत्संग भवन, डिस्पेंसरी न. 6 के पास में उनके पति की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर धारदार हथियार का डर दिखाकर प्रार्थिया के पति की गाड़ी से जमीन के कागाजाद, गाड़ी चाबी निकाल ली। साथ परिवादिया के पति के साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने लगे।

Exit mobile version