Wednesday, April 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

ऑन लाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी इंजीनियरिंग रेजिमेंट छावनी, बीकानेर निवासी बलजिन्दर सिंह पुत्र जोगेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि 11 सितंबर को किसी अज्ञात ने खुद को एसबीआई बैंक का प्रतिनिधि बताकर लोन देने के बहाने से परिवादी के खाते से एक बारगी में यूटीआर के माध्मय से 4 लाख 90 हजार रुपए निकाल लिये और दूसरी बार यूटीआर के दूसरे नम्बरों से 94 हजार 847 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरलतब है कि पुलिस समय-समय पर लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क भी कर रही है, जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग इस तरह के ठगों के शिकार हो रहे हैं।

Exit mobile version