Saturday, November 1

क्राइम राउण्‍डअप – बीकानेर। Rajasthan Pulse News

शहर में बाइक चोरों की चांदी कट रही है। पुलिस की नकेल नहीं होने के कारण आए दिन अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। बाइक चोरी के चार मामले सामने आए हैं ।

पहला मामला- कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। गंगाशहर के शिवा बस्‍ती निवासी परिवादी महावीर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 16 मई को उसकी मोटरसाइकिल पार्किंग में खडी थी, लेकिन शाम को देखा तो नहीं मिली। कोई अज्ञात व्‍यक्ति उसे चुराकर ले गए ।

दूसरा मामला- एसबीआई बैंक के समीप गंगाशहर निवासी परिवादी संजय नाथ ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 23 अप्रेल 2024 को उनकी बाइक घर के आगे खडी की थी जिसको कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

तीसरा मामला- सदर थाने में दर्ज किया गया है। इसमें गंगाशहर के इंद्रा चौक निवासी परिवादी अमित सोनी ने रिपोर्ट लिखवाई है।परिवादी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मोटरसाइकिल पीबीएम अस्‍पताल परिसर से 14 जून को कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

चौथा मामला- सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी वाल्मिकी बस्‍ती निवासी सचिन गिगना ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल पीबीएम अस्‍पताल भ्रमण पथ के पास खडी थी जिसे कोई अज्ञात 18 जून को चुराकर ले गया।

Exit mobile version