Thursday, September 18

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

चिकित्सा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गंगा थियेटर के पास स्थित पार्क में सहजन का पौधा लगाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाई जा रही इस मुहिम के तहत देशभर में पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पौधों की देखभाल सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जालम सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर विकास न्यास सचिव सुभाष बिश्नोई, शिवराज बिश्नोई, जितेंद्र सिंह राजवी, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version