Thursday, September 18

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

एक कलयुगी माता-पिता ने नवजात शिशु को कट्‌टे में डालकर पेड़ के नीचे खुले में छोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक जागरुक नागरिक ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी हाडला रावलोतान निवासी छैलूसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को शीशा भैरव रोड पर एक बच्चे के रोने की आवाज सुनने पर परिवादी ने देखा तो एक कट्‌टे में नवजात शिशु मिला, जिसको कोलायत अस्पताल में पहुंचाया। बच्चे के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिली। उनके माता-पिता ने जन्म छुपाने के लिए नवजात को कट्‌टे में डालकर रोड के पास फेंक कर चले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version