Thursday, September 18

सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ जारी

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत 4 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र लालसिंह इंदिरा कॉलोनी स्थित गणेश चौक का रहने वाला है। आरोपी युवक के पास से मादक पदार्थ परिवहन करने में उपयोग ली जा रही मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है।

ये कार्रवाई सदर थाने के एसआई महेंद्रसिंह, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल रामरख, कांस्टेबल बाबूसिंह, कांस्टेबल देबूराम ने की है। पुलिसकर्मियों की इस टीम ने सूचना संकलन कर ये कार्रवाई की है। कांस्टेबल रामरख और कांस्टेबल बाबूसिंह की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही है।

Exit mobile version