Wednesday, September 17

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामपुरिया मोहल्ला निवासी जयंत रामपुरिया पुत्र सुनिल रामपुरिया ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड न.पांच पर उनकी फैक्ट्री ओसवाल इंडस्ट्रीज में से 22 मई की रात 10 बजे से अगले दिन अल सुबह तीन बजे तक के बीच में 1 लाख रुपए नकद, व ब्रास एमटीए व एफटीए के 17 बॉक्स चोरी हो गए, प्रत्येक बॉक्स में २२ नग है, इन ब्रास आइटमों की कीमत करीब 3 लाख 74 हजार रुपए है। साथ ही ऑफिस में दस्तावेज व सामान बिखरे हुए अस्त-व्यस्त पड़े थे। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version