Saturday, August 2

बीकानेर। राजस्थान पल्स न्यूज़

फिरोती मांगने का एक मामला नोखा में सामने आया है। परिवादी सदर बाजार निवासी दीपक बरडिया ने नोखा थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि जितेश सुराना, गौरीशंकर पुत्र बाबूलाल, देवाराम व अन्य लोगों ने परिवादी से उसको, उसकी पत्नी और बच्चे की फिरोती के लिए 12 लाख रुपए मांगे, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही परिवादी को फोन पर रुपए देने के लिए लगातार बार-बार धमकी देते रहे। आरोप है कि परिवादी की दुकान में घुसकर एसी ले जाने का प्रयास किया, उनके पिता व स्टाफ ने मना किया तो उनको भी जान से मारने की धमकी दी।

Exit mobile version