Thursday, May 1

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

दहेज हत्या का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी लक्ष्मणगढ़, सीकर निवासी सज्जनसिंह राजपूत ने हदां थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि भेलू निवासी राजेन्द्र सिंह, मूलसिंह, अजय सिंह, लक्ष्मी कंवार पत्नी पूर्णसिंह, कोमल कंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह व ससुराल पक्ष के लोग ने प्रार्थी की भतीजी संतोष कंवर का दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी।

Exit mobile version