Wednesday, September 17

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

लूणकरणसर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी निवासी चक 5 डीएलडी कुंभाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि कालूराम ने नींद में सो रहे श्रवणराम के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड कई वार किए जिससे श्रवणराम बेहोश हो गया, उसके सिर में अंदर तक घाव हो गया। खून से लतपथ हो गया। आरोप है कि कालूराम ने जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version