Wednesday, September 17

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

नया शहर थाने में महिला की लज्जा भंग करने और अलमारी से दस्तावेज चुराने का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी, अमित व्यास ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि वो संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं, 20 सितंबर को रात करीब आठ बजे रंजिता पत्नी जयकुमार, जयकुमार पुत्र मूलशंकर व्यास, निवासी नागपुर जबरन उनके घर में घुस गए और अलमारी खोलकर कुछ दस्तावेज, एमएसीटी कोर्ट की फाइल की प्रमाणित प्रति, कुछ जेवरात ले गए। आरोप है कि प्रार्थी की भाभी की लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version