जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
अब हर मौसम में बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी भरा रहेगा। जयपुर सहित अन्य आस-पास जिलों के लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। भजनलाल सरकार इस बारे में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश स्थित ब्राह्मणी नदी का पानी नहर के जरिए बीसलपुर बांध तक पहुंचाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों की पेयजल किल्लत कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी। मध्यप्रदेश स्थित ब्राह्मणी नदी का पानी बीसलपुर बांध तक लाया जाएगा। इसके लिए ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध तक 143 किमी तक की नहर का निर्माण किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन सात हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें 18 किलोमीटर की एक सुरंग भी बनाई जाएगी और पानी ग्रेविटी के साथ चलेगा। समयनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। इस प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 74 मीटर की हाइट रावतभाटा और बनास नदी के बीच होने से बहुत अच्छी ग्रेविटी से पानी आएगा और जल्द ही बीसलपुर बांध के साथ क्षेत्र की तस्वीर बदली-बदली नजर आने लगेगी।
रिपोर्ट के अनुसार ईआरसीपी के अलावा चंबल नदी से बहकर व्यर्थ जाने वाले पानी को रावतभाटा के पास से राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर बांध में भरने के बाद बाकी बचे राजस्थान के हिस्से के पानी को बीसलपुर बांध में डालने के लिए 143 किलोमीटर लंबी नहर बनाई जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वर्ष, 2013 से 2018 के शासनकाल के दौरान ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध में पानी लाने को लेकर एक योजना बनाई गई थी, लेकिन उस पर वर्ष, 2018 के बाद 2023 तक कोई काम ही नहीं हुआ। अब जबकि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार आई तब भजनलाल सरकार ने इस योजना पर फिर से काम शुरू किया है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Thursday, May 1