Tuesday, September 16

अजमेर, राजस्थान प्लस न्यूज।

राजस्थान लोग सेवा आयोग की ओर से बीते साल कराई गई राजस्व अधिकारी ग्रेड-II (Revenue Officer) भर्ती परीक्षा और अधिशाषी अधिकारी (EO) परीक्षा को निरस्त कर दिया है। SOG से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि हुई है। सभी अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में परीक्षा दोबारा होगी।

आयोग की ओर से 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -4 स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में 1,96,483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी थे।

गड़बड़ी की आशंका पर मामला हुआ था दर्ज
गौरतलब है कि उक्त परीक्षा के आयोजन 14 मई 2023 को ही नयाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में 14 मई 2023 और इसकी चालान रिपोर्ट  06 अगस्त 2024 को पेश किया गया। वहीं गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट  14 मई 2023 को दर्ज की गई, इसकी चालान रिपोर्ट 04 जुलाई 2024 को और गंगाशहर पुलिस थाने में 14 मई 2023 को ही दर्ज एक अन्य रिपोर्ट का चालान 08 अगस्त 2023 को पेश किया गया था। इससे यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई थी।

जो शिकायतें आयोग को मिली थी, उसके आधार पर 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए ATS और SOG को लिखा गया था।

दस्तावेज सत्यापन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग की ओर से भी 02 अगस्त से  08 अगस्त 2024 तक कई अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच कर पूछताछ कर नोट तैयार किए गए। इस दौरान 14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, ATS एवं SOG को आगे जाँच करने के लिए लिखा गया था, जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस और एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने  28 अगस्त 2024 को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं। 

इसी प्रकरण में 24 अक्टूबर 2024 को अतिरिक्त एसओजी, जयपुर ने भी एसओजी थाना जयपुर में  19 अक्टूबर FIR दर्ज की गई है। इसमें कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

उक्त समस्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने यह पाया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके अनुसंधान उपरान्त अपराध प्रमाणित पाये जाने पर स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4(स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा, 2022 (परीक्षा 14. मई 2023) की शुचिता और गोपनीयता खण्डित हुई है।

ऐसे में आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त कर समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

Exit mobile version