Wednesday, April 30

फलौदी, राजस्थान पल्स न्यूज

जिले के देंचू पुलिस थाना में की गई युवक की खुदकुशी के मामले में डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं थाने में तैनात दो दर्जन पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार भी अपना अवकाश रद्द कर जोधपुर लौट आए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली।घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के डीएसपी शंकरलाल को सस्पेंड कर दिया और थाने में तैनात 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

ये था मामला
फलौदी जिले के देंचू थाना में हिरासत में लिए गए एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। हैरानी करने वाली बात है ये है कि रात में तैनात पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी तक नहीं मिली। जब सुबह पुलिसकर्मी युवक को देखने पहुंचे तो उसका शव लटका हुआ मिला।

तब आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया और युवक की जांच करवाई गई। तब तक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी पुलिस थाने से जैसे ही बाहर आई , बवाल खड़ा हो गया। युवक के पुलिस कस्टडी में मौत के बाद नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एक्शन लिया।

Exit mobile version