Thursday, September 18

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

बदमाशों के हौसले बुलंद है। प्रदेश में मारपीट, लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला कोटा जिला का है, जहां पर सीईटी की परीक्षा देने आए एक छात्र पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  

प्रदेश में आज स्नातक स्तर पर सीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। इस स्थिति में विद्यार्थी अपना भविष्य के लिए परीक्षा देने के लिए दूर दराज से परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा देने जयपुर से कोटा आए अक्षय मोदी पर गुरुवार रात कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया, इस हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 बाइक हटाने की बात पर विवाद
घटना कोटा के भीमगंज मंडी थाने के आसपास की बताई जा रही है। जयपुर से सीईटी परीक्षा देने आए अक्षय बाइक हटाने की बात को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। इससे उसके हाथ में चोट लग गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना भीमगंज मंडी थाना पुलिस को दी।इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सुबह उसकी परीक्षा थी, इसलिए वह अस्पताल से परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने चला गया

Exit mobile version