Thursday, September 18

दिल्ली। Rajasthan Pulse News

नीट पेपर लीक मामले में गुरुवार को दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने अपने स्तर पर पहली बार गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने इस मामले में मनीष प्रकाश और अशुतोष कुमार नामक शख्स को पटना से गिरफ्तार किया। मनीष को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने मनीष की पत्नी को उसकी गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना फोन पर ही दी। साथ ही इस मामले में सीबीआई ने पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने बीते दिन दोनों लोगों को सात दिन की रिमांड पर लिया था। पेपर कांड मामले में अब सीबीआई की जांच तेज हो गई है। दो टीमें नालंदा और समस्तीपुर में है। वहीं एक टीम हजारीबाग पहुंची है। सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version