12 साल के इशांत को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिलेगा नया जीवन, जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले के 112 फरियादियों की हुई सुनवाई। आठ प्रकरणों का मौके पर ही सीएम ने किया निपटारा।

चौमूं के उदयपुरिया निवासी 12 वर्षीय इशांत को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए नया जीवन मिलेगा। इशांत ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च उठाने में इशांत का परिवार सक्षम नहीं है।

जयपुर ज़िला परिषद सभागार में गुरुवार को हुई जनसुनवाई के कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द टीआईडी जनरेट कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत इशांत के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए।

आठ प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
इस दौरान जयपुर और जयपुर ग्रामीण का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार ने 112 फरियादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों में भी जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) भगवत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबु सूफीयान चौहान सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version