नई दिल्ली। Rajasthan Pulse News
जेडीयू और टीडीपी के समर्थन से केन्द्र में आई भाजपा सदन में संवैधानिक पदों को अपने पास रखने की पूरी कोशिश में है। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद भी एनडीए अपने पास रख सकती है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस बार लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव हो सकता है। अगर डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव होता है तो यह देश के इतिहास में पहली बार होगा। प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर का पद विपक्षी दलों को नहीं मिला है, इसलिए डिप्टी स्पीकर का पद रखने के लिए विपक्षी दल भी एकजुट होकर पूरजोर कोशिशों में लगे हैं। यही वजह है कि विपक्ष की ओर से डिप्टी स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए से ही होने की पूरी संभावना है। सत्ताधारी एनडीए की ओर से जल्दी ही इस पद के लिए नाम की घोषणा की जा सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों की ओर से अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एनडीए और विपक्षी दलों के बीच सदन में तीखी तकरार होते नजर आ सकती है।
कुल मिलाकर यह ही माना जा रहा है कि पिछले दस वर्षों से लोकसभा में रिक्त पड़ा डिप्टी स्पीकर का पद इस बार भरा जाना सुनिश्चित है। इससे पहले इस पद के लिए सदन में कभी चुनाव के हालात नहीं बने।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Thursday, May 1