Wednesday, September 17

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। देर रात राजसमंद वन विभाग का रेंजर बलराम पाटीदार को 5000 रिश्वत के साथ ट्रैप किया है। तो वहीं टीम द्वारा  पूछताछ के

डूंगरपुर जिले के रेंजर लोकेश और वनपाल अशोक को भी दस्तयाब किया गया है। जानकारी के अनुसार गीली लकड़ियों के एवज में लगभग 45000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा बॉर्डर से बिना रोकटोक गाड़ी निकालने के लिए मंथली की डिमांड हो रही थी ऐसे में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। और इस शिकायत के आधार पर राजसमंद एसीबी ने मौके से 5 हजार रुपए रिश्वत के साथ राजसमंद रेंजर बलराम पाटीदार को ट्रैप किया है।

Exit mobile version