Thursday, May 1

राजसमंद, देवेंद्र शर्मा।

राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने अवैध गांजा जप्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लगभग 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को रुकवाने की कोशिश की तो वहां से उसने भागने का प्रयास किया। इस दोरान मनीष नाम के व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित से पूछता जारी है।

Exit mobile version