Thursday, September 18

देवेंद्र शर्मा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना इलाके में स्थित हिंदुस्तान जिंक की एसके माइन्स में एक बड़ा हादसा सामने आया है। बता दे कि इस हादसे में दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी को लेकर बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड माइनिंग एरिया में एक जंबो डंपर खदान में गिर गया और उसके नीचे दबने से इन दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। वही एक श्रमिक मनीष कुमार जो कि यूपी निवासी है और हेल्पर राजबहादुर सिंह स्थानीय निवासी है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के आला अधिकारी और रेलमगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर स्थानीय मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कंपनी के गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। बता दें कि अभी तक फिलहाल मुआवजा की मांग पर ग्रामीण और परिजन अड़े हुए हैं। तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर मौजूद है। तो वहीं जिंक के गेट के बाहर मजदूर और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा है।

Exit mobile version