Thursday, September 18

देवेंद्र शर्मा, राजसमंद। Rajasthan Pulse News

राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर फैक्ट्री में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री का मैन गेट बंद कर दिया। इसके विरोध में सैकड़ो की संख्या में मजदूर फैक्ट्री के गेट पर जमा हो गए और जेके इंटक यूनियन अध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली के नेतृत्व में फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को और पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी को ज्ञापन सौंपे गए। बता दें कि फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने जेके टायर फैक्ट्री से लेकर कलेक्ट्रेट तक दो पहिया वाहन रैली निकाली और विरोध जताया।

Exit mobile version