Sunday, October 19

सिरोही, राजस्थान पल्स।

जिले के पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र में घरट स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बीते रात में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। स्कूल के 10 कमरों के ताले टूटे हुए मिले हैं। कार्यवाह प्रधानाचार्य के अनुसार स्कूल में 14 कमरे है, जिनमें आज सुबह आए तो 10 कमरों के ताले टूटे हुए मिले, वहीं जाजम और दरी चोरी हो गई है।

वहीं विज्ञान कक्ष का सामान भी बाहर पटका हुआ है। आज सुबह जब स्कूल आए तो पहले पुलिस को सूचना दी। साथ ही सभी बच्चों को कमरों के बाहर आंगन में ही बिठाया गया। उधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी पता नहीं चल पाया है कि चोर और कितना सामान ले गए हैं।

Exit mobile version