Thursday, May 1

केन्द्रीय खेल मंत्रालय आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये 42 सदस्यीय भारतीय दल का वित्तपोषण करने की घोषणा मंगलवार को की।

हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से होने वाले इस टूर्नामेंट में 15 नये चेहरे भारतीय दल का हिस्सा होंगे। विश्व चैंपियनशिप के पिछले आयोजन में कुल छह भारतीय फाइनल में पहुंचे, जिनमें से तीन शीर्ष आठ में रहे जबकि नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में ऐतिहासिक रजत
पदक जीता था। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के किसी भी संस्करण में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह टीम की प्रशिक्षण लागत, आवास लागत, हवाई किराया, वीजा लागत सहित अन्य खर्च वहन करेगा। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 28 एथलीटों में से 13 टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के एथलीट हैं। पूर्व अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता शैली सिंह दल की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। वह इस साल अपनी पहली सीनियर विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम : ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज़), शैली सिंह (लंबी कूद), अन्नू रानी (भाला फेंक), भावना जाट (पैदल चाल), कृष्ण कुमार (800 मीटर), अजय कुमार सरोज (1500 मीटर), संतोष कुमार तमिलरनसन (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल (तिहरी कूद), अब्दुल्ला अबूबकर (तिहरी कूद), एल्डोज़ पॉल (तिहरी कूद), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), डी.पी. मनु (भाला फेंक), किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), आकाशदीप सिंह (पैदल चाल), विकाश सिंह (पैदल चाल), परमजीत सिंह (पैदल चाल), राम बाबू (पैदल चाल), अमोज जैकब (4 x 400 मीटर रिले), मुहम्मद अजमल (4 x 400 मीटर रिले), मुहम्मद अनस (4 x 400 मीटर रिले), राजेश रमेश (4 x 400 मीटर रिले), अनिल राजलिंगम (4 x 400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4 x 400 मीटर रिले)।

Exit mobile version