Thursday, May 1

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

शराब के ठेके पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी परिवादी मनीराम ने मुक्ता प्रसाद थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसका बडा भाई गणेश कुमार 16 जून को शाम करीब 7ः30 से 8 बजे के बीच में अपने घर से निकल कर रामपुरा बाईपास पर स्थित गोल्डन मोटर्स के पास चल रहे शराब के अवैध ठेके पर गया था। इस ठेके का संचालक चंदू माली है। ठेके पर शराब पीने के बाद चंदू माली और ठेके पर कार्य करने वाले लोगों ने परिवादी के भाई के साथ मारपीट कर उसे चौट पहुंचाई, मारपीट में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version