Wednesday, April 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के पुलिस ने नकेल कस ली है। आज एसओजी और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त। आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।

कुलदीपसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निकटतम सुपरविजन में  महेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय टीम की ओर से एसओजी चौकी श्रीगंगानगर के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सूचना संकलन कर आरोपी घमंडाराम पुत्र पन्नाराम लेघा, उम्र 19 साल निवासी जाट बस्ती, गडरिया, जैसार, बाडमेंर को गिरफ्तार किया।   

Exit mobile version