Thursday, May 1

स्पोर्टस डेस्क। Rajasthan Pulse News

टी-20 विश्वकप जीतने के बाद स्वदेश लौटने के लिए रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की राह में तूफान रोड बन गया है। टीम इंडिया आज (सोमवार) स्वदेश के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन बेरिल तूफान कारण बारबाडोस में ही रुकना पड़ा। टीम को स्वदेश रवाना होने के लिए न्यूीयॉर्क जाना था, मगर खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल प्रभावित हुआ और न्यूयॉर्क के लिए उड़ान नहीं भर पाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। रिपोर्टस के अनुसार तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था। लेकिन संभवत यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की योजना है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है

Exit mobile version